नशे से बुझा एक और घर का चिराग, नौजवान बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 08:01 PM (IST)

मुकेरियां (नगला) : अपने माता-पिता के इकलौते बेटे ने आज नशे की लत के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीह 3.20 जम्मू से जालंधर जा रहा जम्मू तवी लिंक 19223 मुकेरियां-गुरदासपुर रेलवे ओवरब्रिज किमी नं. 73/39-73/41 पर पहुंची तो अचानक उक्त युवक उसके सामने लेट गया। ट्रेन ने उसके शरीर को 2 हिस्सों में काट दिया।  मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के ए.एस.आ. मलकीत सिंह ने बताया कि ट्रेन चालक से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक बार-बार हॉर्न बजाने के बावजूद रेलवे ट्रैक पर लेट गया।

रेलवे पुलिस अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि ट्रेन 15-20 मिनट रुकने के बाद जम्मू के लिए रवाना हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक के ताया नीलम कुमार ने बताया कि उसका भतीजा कुछ महीने पहले दुबई से लौटा था। नशे की लत के कारण जालंधर में उनका इलाज भी हुआ, लेकिन नशा न मिलने के कारण पिछले एक सप्ताह से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए वह बार-बार आत्महत्या करने के लिए कह रहा था। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों द्वारा उस पर कड़ी नजर रखने के बावजूद आज पता नहीं चला कि वह कब घर से निकल गया और उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान पुनीत शर्मा (27) पुत्र अश्वनी कुमार निवासी बागोवाल कालोनी नजदीक आई.टी.आई. कालेज के रूप में हुई है, जो अभी तक अविवाहित था। मृतक के ताया नीलम कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और मां की तबीयत भी ठीक नहीं है। रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News