जालंधर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, BSF जवान सहित 2 मरीज पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 02:02 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना वायरस का कहर हर दिन तेज रफ्तार से बढ़ता ही जा रहा है। आज जालंधर में कोरोना 2 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले है। इनमें से एक बीएसएफ का जवान और एक व्यक्ति डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला व्यक्ति है।

सेहत विभाग से मिली जानकारी मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया  का जवान पिछले दिनों ही दिल्ली से जालंधर आया था। उक्त जवान दिल्ली में पहले भी कुआरंटाईन रह चुका है और कुआरंटाईन का पीरियड ख़त्म होने के बाद 22 मई को वह जालंधर वापिस आया था। यहां आने के कुछ दिनों बाद उसे कोरोना के लक्षण दिखाई देने के चलते कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल दिए थे, जिस की रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है।

दूसरा केस डिफेंस कॉलोनी में से सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति बीते दिनों पॉजिटिव लाजपत नगर के एक उद्योगपति के संपर्क में आने के  कारण कोरोना की लपेट में आया है। इसके साथ ही जालंधर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 252 हो गई है। जिनमें से 209 डिस्चार्ज हो कर घर लौट चुके है, जबकि 8 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News