हनी ट्रैप में फंसा एक और युवक, महिला दोस्त व साथी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 11:30 PM (IST)
साहनेवाल : सोशल मीडिया के माध्यम से बनी महिला दोस्त ने अपने पुरुष दोस्त को झांसे में फंसा कर कमरे में बुलाकर अपने 2 अन्य साथियों की मदद से ठगने की कोशिश करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। हनी ट्रैप ऐसे मामले में पीड़ित दोस्त ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद हरकत में आते ही थाना कुमकुमां पुलिस ने तुरंत महिला मित्र व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मुखी सब इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि पीड़ित सनी कुमार पुत्र हेमराज निवासी गांव भट्टा, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश हाल निवासी भोला कालोनी ताजपुर रोड़ ने गत 9 मई को चौकी कटानी कलां में पहुंचकर बताया कि वह कोहाड़ा में एक आयुवैदिक हैल्थ प्रोडक्ट कम्पनी में काम करता है, जिसकी सोशल साइट पर डिम्पल उर्फ पूजा नाम की महिला से जान-पहचान हुई। जिसने खुद को तलाकशुदा बताते हुए कहा कि कोहाड़ा में ही अपने बच्चे के साथ किराए के मकान पर रहती है। जिसके बाद उनकी फोन पर बातचीत होनी शुरू हो गई। इसके बाद 4 मई को डिम्पल उर्फ पूजा ने सनी को अपने कमरे में बुलाया और शाम करीब 4 बजे सनी डिम्पल के कमरे में पहुंच गया। कमरे में दाखिल होते हुए डिम्पल उर्फ पूजा ने कमरे का दरवाजा बंद लिया। जब सनी ने डिम्पल को बुलाने का कारण पूछा तो एकदम ही पहले से कमरे में मौजूद 2 युवक बाहर आए जिन्होंने डिम्पल गौरव नाम लेकर बुला रही थी, ने सनी के गल पर लोहे का दातर रख दिया और 1500 की नगदी, मोबाइल छीन लिया जिसके बाद पुलिस को शिकायत की। थाना मुखी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत हरकत में आते डिम्पल कुमारी उर्फ पूजा पुत्री निशान निवासी गांव फराएमल, जिला फिरोजपुर, गौरव उर्फ रोरव पुत्र देस राज निवासी फिरोजपुर कैंट व एक अज्ञात खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिनमें से पुलिस ने डिम्पल और गौरव को गिरफ्तार करते हुए सनी का बाइक, मोबाइल फोन व दातर बरामद किया है। इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।