कनाडा में पंजाबी युवक की गोली मारकर ह''त्या, साथी की भी सदमे से मौ''त
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 11:05 AM (IST)
बुढलाडा/बोहा (बंसल,अमनदीप) : बुढलाडा के 2 गांवों के 2 युवकों की कनाडा में मौत हो गई, जो वहां एडमोंटन शहर में पढ़ाई करने गए थे, जिनमें एक युवक की हत्या हो गई और दूसरे की मौत आतंकी हमले में हो गई।
बरहे गांव के गुरदीप सिंह (27 वर्ष) और उनके दोस्त उद्दत सैदेवाला गांव के रणवीर सिंह (18 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे, तभी अचानक अज्ञात लोगों ने रणवीर सिंह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान गुरदीप सिंह गाड़ी चला रहा था, घबराहट और सदमे से बेहोश हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। उनके साथी अर्शदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने दोनों परिवारों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही बुढलाडा के बरहे और बोहा गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्य मातम में डूबे हुए हैं। मामले की जांच कनाडाई पुलिस कर रही है। मृतकों के परिवार ने शवों को भारत लाने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

