वायु प्रदूषण से निपटने के लिए फील्ड में उतरेंगी एंटी स्मोग गन, मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 02:07 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर में वायु प्रदूषण की समस्या पर काबू पाने के लिए नगर निगम द्वारा एंटी स्मोग गन की मदद ली जाएगी। जिन्हें शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों इंद्रबीर निज्जर व ब्रह्म शंकर जिंपा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले जोन डी आफिस पहुंचने पर मेयर बलकार संधु, विधायक मदन लाल बग्गा, भोला ग्रेवाल, कुलवंत सिद्धु, राजिन्द्र पाल कौर छीना व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा मंत्रियों का स्वागत किया गया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर निगम अफसरों ने बताया कि लुधियाना में इंडस्ट्री व वाहनों की वजह से तो वायु प्रदूषण की समस्या आ ही रही है। फसलों के सीजन के दौरान पराली जलाने व दीवाली के दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा और बढ़ जाता है। जिसके मद्देनजर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के फंड में से डेढ करोड की लागत से 7 एंटी स्मोग गन की खरीद की गई है। जिनमें से  बड़ी मशीन 100 मीटर व छोटी मशीन 30 मीटर तक की ऊंचाई तक पानी का छिड़काव कर सकती है। जिससे धुएं व मिट्टी की वजह से फैल रहे वायु प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है। जिसके लिए पहले मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन चलाने की योजना बनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News