मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने वाले लोगों को खास अपील, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 02:23 PM (IST)

मोहाली : जिला प्रशासन मोहाली ने मैच देखने वाले दर्शकों से अपील की है कि वे नए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में समय पर दाखिल होने के लिए और किसी भी तरह की भीड़-भाड़ वाली स्थिती से बचने के लिए तय समय से पहले पहुंचे। डी.सी. आशिका जैन ने कहा कि पिछले मैचों में यह देखा गया है कि दर्शकों को सलाह देने के बावजूद आखिरी समय की आमद के सबके लिए परेशानी का कारण बन रही है।
उन्होंने कहा कि क्योंकि मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले एंट्री गेट खोल दिए जाते हैं। इस लिए हमे तय समय से पहले पहुंचना चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने नजदीक के रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि मैच के दिन शाम चार बजे के बाद पी.आर. -4 रोड का उपयोग न करें। इसकी बजाय किसी भी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मुल्लांपुर बैरियर रोड उनके लिए सबसे सही है।
उन्होंने कहा कि भले ही एस.एस.पी. डॉ. संदीप गर्ग के नेतृत्व में जिला पुलिस इस अफरा-तफरी को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है पर स्टेडियम की ओर जाने वाली मुख्य सड़क एक ही होने के कारण और दर्शकों की आमद बड़ी गिनती में होने के कारण सारे प्रबंध नाकाफी हो जाते हैं। उन्होंने दर्शकों को सलाह दी कि स्टेडियम प्रबंधकों द्वारा अस्थायी तौर पर प्रबंध किए गए पार्किंग स्थानों में वाहन पार्क करके समय पर स्टेडियम में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के शेड्यूल से पहले पास की सड़कों को भीड़-भाड़ से निजात दिलवाने के लिए ट्रैफिक प्रबंधन का उचित प्रबंध किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here