रिहायशी नक्शे पास करने व NOC जारी करने की मंजूरी को लेकर निगम कमिश्नर का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 11:33 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा रिहायशी नक्शे पास करवाने व एन.ओ.सी. जारी करने की मंजूरी लेने के दौरान लोगों को आ रही परेशानी दूर करने के लिए मंगलवार को बड़ा फैसला किया गया है। इसके तहत रिहायशी नक्शे पास करने व एन.ओ.सी. जारी करने की मंजूरी देने की पावर एम.टी.पी. को दे दी गई है।
इससे पहले पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा 13 जुलाई को जारी आर्डर के जरिए रिहायशी नक्शे पास करने व एन.ओ.सी. जारी करने की मंजूरी देने के अधिकार ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेन्द्रू को दिए गए थे। अब नए कमिश्नर द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेन्द्रू से बिल्डिंग ब्रांच का चार्ज वापिस ले लिया गया है तो कमर्शियल व इंडस्ट्रियल नक्शे पास करने या एन.ओ.सी. जारी करने की मंजूरी देने के केस नए एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह के जरिए कमिश्नर के पास जाऐंगे।
जोनल कमिश्नरों की वर्किंग में नहीं होगा बदलाव
पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा 13 जुलाई को जारी आर्डर के जरिए जोनल कमिश्नरों को भी बिल्डिंग ब्रांच को लेकर जिम्मेदारी दी गई थी। जिसे लेकर नए कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि जोनल कमिश्नरों की वर्किंग में उपरोक्त आर्डर के मुताबिक कोई बदलाव नहीं होगा।
यह दी गई है जिम्मेदारी
पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा 13 जुलाई को जारी आर्डर के जरिए जोनल कमिश्नरों को अपने जोन में अवैध रूप से बन रही बिल्डींगों की चेकिंग करने से लेकर नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा जोनल कमिश्नरों को नक्शा पास करवाए बिना बन रही बिल्डींगों को जारी होने वाले चालानों की चेकिंग, ऑनलाइन अपलोड करवाने से लेकर रिहायशी मामलों में चालानों की कंपाऊंडिंग करने के अधिकार भी दिए गए थे। जो पहले की तरह बरकरार रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here