100 और 200 रुपए के Note को लेकर RBI का बड़ा फैसला, जारी हो गए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : 100 और 200 रुपए से नोटों को लेकर आरबीआई ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब आने वाले दिनों में ATM 100 और 200 रुपए नोट मिलेंगे। इससे लोगों का काफी परेशानी हल हो जाएगा। आपको बता दें कि, ATM से पैसे निकलते समय अक्सर 500  के नोट ही निकलते हैं इसके चलते लोगों को खुदरा रुपए को लेकर काफी परेशानी की सामना करने पड़ता है। लेकिन अब ऐसे नहीं होगा। 

आरबीआई के फैसले से अब  ATM से 100 और 200 रुपए की नोट ही निकलेंगे। जानकारी के मुताबिक, आरबीआई ने सख्त निर्देश दिए हैं कि  ATM से 100 और 200 रुपए नोट निकलने सुनिश्चित किए जाएं ताकि लोगों को आसानी हो सके। क्योंकि दुकानदार भी कई बार यूपीआई की हवाला देते हुए  छुटे पैसे न होने की बात कहता है। आरबीआई ने सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर को पत्र लिख कर सुनिश्चित करने के लिए कहा कि  ATM से 100 और 200 रुपए के नोट जारी किए जाएं। इसी के साथ ये भी कहा गया है कि, 31 मार्च 2026 तक सभी  ATM में से 90 फीसदी 100 रुपए और 200 रुपए नोट निकलने चाहिए। इसके साथ ही सभी बैंकों को अपने-अपने  ATM मशीनों में उक्त नोट रखने जरूरी होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News