Jalandhar में बारिश का कहर, 100 साल पुराने मंदिर की जमीन धंसी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:14 PM (IST)

जालंधर : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां पूरे शहर में कहर बरपाया है, वहीं शहर के अटारी बाजार में भी अब मंदिर की जमीन धंसने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश से अटारी बाजार स्थित हरि देव मंदिर की जगह धंसनी शुरू हो गई है और गुमट फट रहे हैं। हर तरफ खतरा बना हुआ है। इलाका निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस 100 वर्ष पुरानी मंदिर की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। यह मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना बताया जा रहा है और इलाके में धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता है।
लगातार बारिश से बढ़ी चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते हफ्ते से जारी भारी बारिश ने बाजार की नींव कमजोर कर दी है। मंदिर परिसर के आसपास की दीवारों और गुमटों में दरारें पड़ गई हैं। जमीन बैठने के कारण मंदिर के गुमटों के फटने की भी जानकारी मिली है। लोग इस स्थिति को बेहद खतरनाक मान रहे हैं क्योंकि मंदिर के आस-पास रिहायशी इलाके और दुकानें भी मौजूद हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो न सिर्फ मंदिर की ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान होगा बल्कि आस-पास रहने वालों की जानमाल पर भी खतरा मंडरा सकता है।