पंजाब के इस जिले की हवा हुई जहरीली, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 11:24 AM (IST)

पंजाब डैस्क: लुधियाना में फरवरी महीने का ए.क्यू.आई. लेवल काफी खराब लेवल पर नजर आ रहा है। ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक मानी जाती है। इतनी खराब गुणवत्ता वाली हवा में सांस लेने से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। लोग अगर ज्यादा समय तक ऐसी खराब हवा में रहते हैं तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को महानगर का ए.क्यू.आई. 250 को भी पार कर गया था और शनिवार यह करीब 200 के पास था। ऐसे ए.क्यू.आई. वाली हवा बहुत जहरीली होती है। इसके अलावा पता चला है कि 2018 के बाद से ही महानगर में फरवरी के महीने में हवा की गुणवत्ता काफी खराब आ रही है। 2018 और 2020 को छोड़ कर बाकी सभी वर्षों में फरवरी महीने में हवा की गुणवत्ता काफी खराब थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसे ए.क्यू.आई. वाली हवा में खुद का ख्याल रखना चाहिए। नाक और मुंह को ढक कर रखना चाहिए। जरूरत न हो तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News