पंजाब में बड़ा हादसा : सेना का जवान व उसकी पत्नी लापता, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 04:24 PM (IST)

फरीदकोट : फरीदकोट जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सरहिंद नहर में गिर गई। कार में सवार सेना का जवान और उसकी पत्नी हादसे के बाद से लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

ndrf team

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था और अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार से मिलकर लौट रहा था। लौटते समय यह दुखद हादसा हुआ। चश्मदीदों का कहना है कि कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सीधे नहर में जा गिरी।

canal

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा ड्राइविंग में चूक से हुआ या किसी तकनीकी कारण से।  घटना के बाद से ही इलाके में चिंता का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन अभी तक दंपती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

major incident faridkot

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila