विवाह से 3 दिन पहले फौजी ने फंदा लगाकर की थी आत्महत्या, 2 महिलाएं नामजद

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 12:04 PM (IST)

फरीदकोट(राजन): 118 इंजीनियर रैजमैंट बीनांगुड़ी मिलट्री स्टेशन की बैरक में इस जिले के एक फौजी जवान की तरफ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना जो इसी साल 7-8 महीने पहले घटी थी, इस संबंधी पुलिस जांच मुकम्मल होने पर मृतक फौजी की प्रेमिका जो प्यार में कथित धोखा खाकर फौजी की दुश्मन बन गई थी समेत 2 महिलाओं पर थाना सदर में केस दर्ज किया गया है। जांच दौरान सामने आया कि मृतक ने धमकियों व प्रेमिका की तरफ से की गई 15 लाख रुपए की मांग से तंग आकर यह कदम उठाया था। यह केस प्राशद सावत एल.टी केयर ऑफ कुलवंत सिंह कौर पत्नी हरनेक सिंह निवासी गांव पक्खी कलां के बयानों पर दर्ज किया गया है।

उसने बताया कि गोरा सिंह पुत्र हरनेक निवासी गांव पक्खी कलां जो के फौज में नौकरी करता था, के रमनप्रीत कौर निवासी मोगा के साथ प्रेम संबंध थे और जब भी वह छुट्टी आता तो उसको मिलता था तथा इन्होंने विवाह करवाने का भी वायदा किया था। बयानकत्र्ता अनुसार इसी दौरान फौजी गोरा सिंह का विवाह सेढा सिंह वाला निवासी एक परिवार की किसी लड़की के साथ पक्का हो गया तथा उनकी शादी 16 फरवरी को होनी थी लेकिन इसी दौरान जब गोरा की प्रेमिका को पता लगा तो उसने मोगा में किसी संगठन की ओहदेदार महिला से बातचीत की जिस पर इनकी तरफ से फौजी को कथित फोन कर धमकाना आरंभ कर दिया। बयानकत्र्ता की तरफ से लगाए गए ओराप अनुसार इस उपरांत उसकी प्रेमिका समझौता करने की सूरत में गोरा सिंह से 15 लाखरुपए की मांग करने लगी जिससे तंग आकर उसने 13 फरवीर को अपनी बैरक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News