Big News : बठिंडा फायरिंग केस में आर्मी का आया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 07:15 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा मिलिस्ट्री स्टेशन पर फायरिंग मामले में आर्मी द्वारा बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल सुबह हुई फायरिंग मामले में आर्मी का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि सर्च आप्रेशन के दौरान आर्मी ने फिलहाल राइफल बरामद कर ली है, जिससे कि हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई थी। राइफल को फारिंसैंक जांच के लिए भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राइफल में से कितने फायर किए गए, यह भी फारैंसिंक जांच में ही पता चल पाएगा। वहीं दर्ज एफ.आई.आर. में बताया गया है कि दोनों हमलावर चिट्टा कुर्ते-पजामे में थे और दोनों के मुंह ढंके हुए थे, ताकि किसी की पहचान न हो सके। इनमें से एक के पास राइफल व दूसरे का पास कुल्हाड़ी थी। 
 
जिक्रयोग्य है कि आज सुबह करीब 4.30 बजे बठिंडा मिलिस्ट्री स्टेशन पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 4 जवानों की मौत गई। दोनों हमलावरों के मुंह पूरी तरह से ढंके हुए थे। दोनों जंगल की तरफ फरार हो गए हैं। दोनों के खिलाफ कत्ल के मामला दर्ज कर लिया गया है। आखिरकार ये दोनों शख्स कौन थे, इस बारे जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News