पाक की खुफिया एजैंसियों को जानकारी भेजने वाले कश्मीरी आदिल और शाहिद गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 10:27 AM (IST)

जालंधर(मृदुल): दिल्ली पुलिस के साइबर सैल और स्पैशल सैल की टीम ने सुबह करीब 6 बजे बस्ती मिट्ठू में स्थित मकान नंबर 35-ए में बने पी.जी. में रेड की व आदिल यूसूफ हुसैन जो सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट में बी.सी.ए. फाइनल ईयर का छात्र है, को गिरफ्तार किया। पता चला है कि उक्त सारा आप्रेशन एडिशनल डी.सी.पी. के.पी.एस. मल्होत्रा की टीम ने चलाया व वैबसाइटों तथा आई.पी. एड्रैस के मार्फत ही इन्हें गिरफ्तार किया गया। अचानक हुई रेड के कारण लोग जाग गए और उक्त मकान के आसपास इकट्ठे हो गए। पुलिस जांच में बात सामने आई कि हुसैन पिछले 3 साल से जालंधर में रह कर पाक के लिए भारतीय एजुकेशन और मैडीकल इंस्टीच्यूट की साइट हैक कर रहा था। वह सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट में ट्रेनिंग लेकर ही हैकिंग की दुनिया में आया है। वह ऑनलाइन हैकिंग ग्रुप टीन हैकर्स थर्ड आई का मैंबर है। यह ऑनलाइन हैकिंग ग्रुप सोशल मीडिया पर खुले तौर पर दावा करता है कि वह 500 वैबसाइट हैक कर चुका है। 

कश्मीर  यूनिवर्सिटी में प्रोफैशनल पेंटर है आदिल का भाई
आदिल के जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रहते बड़े भाई सईद हुसैन तेली से ‘पंजाब केसरी’ ने जब फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह कश्मीर यूनिवर्सिटी में प्रोफैशनल पेंटर के रूप में काम करता है। उसे सुबह 8 बजे आदिल के रूममेट और क्लासमेट शाहिद खान ने फोन कर उसके भाई की गिरफ्तारी की जानकारी दी। इस पर उन्होंने कुलगाम पुलिस के एस.एस.पी. को सारी बात बताई तो उन्होंने जालंधर पुलिस से टाईअप किया और आदिल की गिरफ्तारी की पुष्टि की। वहीं, कश्मीर के मीडिया चैनल से उन्हें भाई और उसके दोस्त की फोटो और उनके अरैस्ट होने की जानकारी मिली। 

आदिल पहुंच गया दिल्ली तो जागी जालंधर पुलिस 
दिल्ली पुलिस की ओर से सुबह आदिल यूसुफ हुसैन को अरैस्ट कर दिल्ली ले जाने के बाद भी दिनभर जालंधर पुलिस नहीं जागी। जब आदिल को लेकर दिल्ली पुलिस दिल्ली भी पहुंच चुकी तो रात करीब 10 बजे खुद ए.डी.सी.पी. सुडरविजी और ए.सी.पी. बलविंद्र सिंह ने सब इंस्पैक्टर रेशम सिंह के साथ बस्ती मिट्ठू से सटे गगन विहार के मकान नंबर- 35-ए  में आदिल हुसैन के रूममेट्स के साथ जाकर पूछताछ की और कमरे में पड़े सामान को जांचा। पुलिस ने उसके साथ रह रहे 7 युवकों को हिरासत में लेकर देर रात तक थाना बस्ती बावा खेल में पूछताछ की। 


फेसबुक पर बनाए 3 पेज 
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आदिल ने फेसबुक पर 3 पेज बना रखे हैं। इनमें 2 उसने शाहिद मल्ला के साथ ज्वाइंट वैबसाइट डिजाइन करवा कर बनाया है और 1 उसने अपने बड़े भाई सईद के साथ एक पेंटिंग आर्टिस्ट का पेज बना रखा है। 

इंटरनैट पर हैकर्ज थर्ड आई वैबसाइट का मालिक है शाहिद मल्ला
इंटरनैट पर बनाई गई वैबसाइट हैकर्ज थर्ड आई का मालिक राजपुरा के शीतल नगर में रहने वाला शाहिद मल्ला है। उसने काफी साल पहले इस वैबसाइट को आदिल के साथ मिलकर बनाया था। हालंकि इस साइट में हैकर एजाज, हैकर एश्फाक, हैकर एश्लाक, हैकर आमिर, का भी नाम है।  जोकि वैबसाइट के मुख्य  हैकर  और इस साइट को चला रहे हैं। 

कुलगाम में कम्प्यूटर में करियर बनाने को लेकर कोई स्कोप न होने पर जालंधर गया था आदिल : भाई
सईद हुसैन ने बताया कि आदिल 12वीं तक कुलगाम में ही पढ़ा परन्तु कुलगाम में कम्प्यूटर में करियर बनाने को लेकर कोई स्कोप न होने के चलते उसने जालंधर आना मुनासिफ समझा। उसने & साल पहले जालंधर के सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट में खुद बी.सी.ए. में एडमिशन ली थी तथा वह बस्ती मिट्ठू के 35-ए मकान में किराए पर रहने लगा। उसके साथ 7 और स्टूडैंट रहते थे, जोकि उसी इंस्टीच्यूट में पढ़ते हैं। उन्हें नहीं पता कि उसकी दोस्ती राजपुरा के रहने वाले शाहिद मल्ला के साथ कब हुई। अभी आदिल बी.सी.ए. के 5वें समैस्टर में पढ़ता है। अच्छे से एक्सैल भी नहीं चला सकता और पुलिस ने उसे वैबसाइट हैक करने के झूठे मामले में पकड़ लिया है।

माता-पिता से कहता था बड़ा कम्प्यूटर इंजीनियर बनूंगा 
सईद हुसैन ने बताया कि आदिल की शुरू से ही कम्प्यूटर और इलैक्ट्रोनिक्स में दिलचस्पी थी। वह कम्प्यूटर की दुनिया में नाम कमाना चाहता था। वह पिता मोहम्मद यूसूफ तेली और मां हामिदा से कहता था कि वह एक दिन बहुत बड़ा कम्प्यूटर इंजीनियर बनेगा और नए-नए सॉफ्टवेयर बनाएगा। बड़े भाई सईद ने कहा कि वे 6 भाई-बहन हैं। वह सबसे बड़ा है और आदिल दूसरे नंबर पर है। उससे छोटा बाजिद हुसैन 11वीं में पढ़ता है। बहनें रोजी 12वीं, आजमा 6वीं और सिलौरी दूसरी क्लास में पढ़ती है। पिता यूसफ इरीगेशन विभाग में पटवारी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News