Punjab : इसे बड़े हमले के मुख्य आरोपी के खिलाफ अरैस्ट वारंट जारी, 5 लाख का ईनाम भी घोषित

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 11:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कोठी पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी व आतंकी के खिलाफ अरैस्ट वारंट जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ क सैक्टर 10 स्थित कोठी पर हुए हमले के मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया के खिलाफ एन.आई.ए. ने अरैस्ट वारंट जारी किया है। वहीं  इससे पहले बुधवार को NIA की तरफ से हैप्पी पासियां पर सूचना देने के लिए पांच लाख का इनाम घोषित किया था। बता दें कि हैप्पी पासिया के अमरीका में छिपे होने की आशंका है, जिसकी धरपकड़ के लिए जांच एजैंसियां लगातार जुटी हुई हैं। अभी तक इस मामले में 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें रोहन, विशाल, अमरजीत सिंह, आकाशदीप सिंह और कुलदीप शामिल हैं।
 
जिक्रयोग्य है कि कि पिछले साल 11 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक कोठी पर ग्रेनेड हमला किया गया था। यहां रोहन और विशाल मसीह नामक दो युवक हैंड ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए थे। अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया ने इंटरनेट मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News