जाली वीजा होने के कारण डिपोर्ट हुआ आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 12:11 AM (IST)

अमृतसर(बौबी): श्री गुरु राम दास इंटरनैशनल एयरपोर्ट इंमीग्रेशन अफसर ने जतिन्द्र सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी मूद नाभा पटी बरनाला के पेपरों की जांच की तो जाली पाए गए। इस पर थाना एयरपोर्ट के ए.एस.आई. गुरभेज सिंह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार आरोपी साऊथ अफ्रीका का नागरिक था, जब वह कतर एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या क्यू.आर.-548 से अमृतसर श्री गुरु राम दास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतरा तो उसके पेपरों की जांच की गई। जांच में उसका रैजीडैंशियल वीजा जाली पाया गया। थाना एयरपोर्ट की पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News