पंजाब पहुंचे अरविंद केजरीवाल का ऐलान, होने जा रहा बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:25 PM (IST)

पंजाब ​​डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब में बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को आधुनिक बनाने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पंजाब में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है और अगले गर्मियों तक पावर कट पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। उन्होंने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की भी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि पंजाब में बिजली की कमी नहीं है, लेकिन पिछले 75 वर्षों में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर काम न होने के कारण यह सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके तहत 8,000 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, 77 नए सब-स्टेशन बनाए जाएंगे और 200 पुराने सब-स्टेशनों का ओवरहाल किया जाएगा। पूरे नेटवर्क को आधुनिक बनाने के लिए SCADA सिस्टम का भी उपयोग किया जाएगा, जिससे कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।

केजरीवाल ने कहा कि देश के अन्य राज्यों के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति का सपना भी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के 4 महीने के भीतर ही पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी गई, जिससे लगभग 90% लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। किसानों को अब रात में खेतों में पानी देने नहीं जाना पड़ता और उद्योगों को देश में चौथी सबसे कम दरों पर बिजली मिल रही है।

केजरीवाल ने पंजाब में हाल ही में आई भयानक बाढ़ और इस दौरान हुए जान-माल के भारी नुकसान का जिक्र किया। उन्होंने सांसद अशोक मित्तल की दिल से तारीफ की, जिन्होंने बाढ़ के दौरान जिन परिवारों में मौत हुई है उनके एक-एक सदस्य को अपनी यूनिवर्सिटी में नौकरी देने की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि सरकारें ऐसी घोषणाएं करती हैं, लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत रूप से ऐसी घोषणा करना बहुत बड़ी बात है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News