पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल, CM Mann के साथ करेंगे रैली
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 04:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आम आदमी पार्टी सुप्रीमो व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द ही पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल 18 मार्च को पंजाब के जिला लुधियाना पहुंचेंगे, जहां पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पक्खोवाल रोड स्थित इनडोर स्टेडियम मे रैली करेंगे। वहीं सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि अरविंद केजरीवाल व सीएम मान सिविल अस्पताल का दौरा भी करेंगे।
इस दौरान सीएम मान व अरविंद केजरीवाल अस्पताल में आधुनिक सेवाओं का उद्धाटन करेंगे जिसके लिए अस्पताल स्टाफ द्वारा तैयारियां भी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि सीए मान व अरविंद केजरीवाल के अस्पाल के दौरे को लेकर स्टाफ को छुट्टी न करने के निर्देश दिए हैं। सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने के चलते अस्पताल का दौरा किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here