सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि के रूप में फैन्स में टैटू बनवाने को लेकर लगी होड़
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 11:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनके फैन्स में एक तरफ जहां मायूसी छाई हुई है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैन्स अलग-अलग तरीकों से सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद फैन्स के दिलों में मूसेवाला की यादों को बनाए रखने के लिए मोहाली में टैटू स्टूडियो ऑनर ने नई पहल की है। वह सभी फैन्स को मूसेवाला के फ्री टैटू बनाकर दे रहे हैं, जिसके बाद वहां पर मूसेवाला के फैन्स में टैटू बनवाने को लेकर होड़ लग गई है।
जिक्रयोग्य है कि सिद्धू मूसेवाला की फैन फालोइंग काफी ज्यादा थी, जिसके चलते लोग अपॉइंटमेंट लेकर टैटू बनवाने के लिए आ रहे हैं। स्टूडियो के संचालक नोनी सिंह का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला एक फेमस सिंगर थे, जो लोगों अपने फैन्स के दिलों पर राज करते थे। वह अपनी तरफ से फ्री में टैटू बना सिद्धू मूसेवाला को एक श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने यह पहकदमी की।