हिमाचल चुनावों का ऐलान होते ही AAP ने मंत्री बैंस को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 10:50 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (रमनजीत, धवन): आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया है।
ध्यान रहे कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है और नवम्बर में मतदान की तारीख तय की गई है। अपनी इस नियुक्ति पर हरजोत सिंह बैंस ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वह पार्टी द्वारा जताए गए विश्वास पर खरे उतरेंगे और हरेक सूबे में बदलाव लाकर देश को नंबर एक बनाने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।