अशवनी कुमार अग्रवाल ने संभाला भाखड़ा बांध के चीफ ईजी. का कार्यभार

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 09:26 PM (IST)

नंगल(सैनी): बीबीएमबी भाखड़ा बांध नंगल में अशवनी कुमार अग्रवाल ने आज बतौर चीफ ईजी. का कार्यभार संभाल लिया। चीफ ईजी. संजीव सूरी के रिटायर होने के बाद भाखड़ा बांध के चीफ ईजी. का पद करीब दो महीनों से खाली था। पंजाब सरकार द्वारा अब अशवनी कुमार को बीबीएमबी भाखड़ा बांध में चीफ ईजी. के तौर पर नियुक्त किया है। 

प्रैसवार्ता दौरान चीफ ईजी. अशवनी कुमार ने बताया कि भाखड़ा बांध के चीफ ईजी. के तौर पर उन्हें जो सेवा करने का मौका मिला है वह बीबीएमबी प्रोजैक्ट को और बुलंदियों तक ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से लंबित पड़े कार्यों को भी यहां  पूरा करेंगे, वहीं सभी तरह की समस्याओं का हल करवाने का भी पूरा प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि लुधियाना से बी टैक करने के बाद मैंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से एम टैक की और उसके बाद 1983 में बतौर एसडीओ ज्वाइन किया था। अग्रवाल ने बताया कि कई जगहों पर सेवाएं देने के बाद पंजाब सरकार ने जो उन्हें भाखड़ा बांध के चीफ ईजी. पद पर कार्य करने का जो मौका दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News