अश्वनी सेखड़ी ने सिविल अस्पताल में मारा छापा, डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों को दी सख्त चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 01:04 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने आज गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान अश्वनी सेखड़ी ने अस्पताल में करीब 1 घंटा अलग-अलग वार्डों में जाकर सेहत सहूलतों संबंधी बारीकी से जायजा लिया और मरीजों के साथ बातचीत की। पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए सेखड़ी ने बताया कि चैकिंग दौरान देखने में आए है कि कुछ डाक्टरों ने मरीजों के टैस्ट प्राइवेट लैब से करवाए हैं, जिस कारण उन्होंने सख़्त नोटिस लेते हुए हिदायत की है कि जितने भी टैस्ट प्राइवेट लैबारटरी से करवाए गए हैं, उनके पैसे मरीजों को वापस करवाए जाएं।  

इतना ही नहीं यदि भविष्य में ऐसा हुआ तो वह सबंधित डाक्टर और अन्य स्टाफ को निलंबत कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में कुछ अच्छे प्रबंधों की सराहना भी की और कहा कि बहुत जल्दी इस अस्पताल में बड़े स्तर पर सुधार करके इसको एक नंबर का अस्पताल बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News