खाकी फिर हुई दागदार ! रिश्वतखोरी के मामले में एएसआई और हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:43 PM (IST)

अमृतसर  :  पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में पंजाब पुलिस के दो कर्मचारियों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल शामिल हैं। दोनों ने नशा तस्कर से 2.5 लाख रुपये लेकर उसे बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया था। मामला सामने आने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह को यह शिकायत मिली थी कि थाना चटिविंड में तैनात एएसआई नरिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल परगट सिंह ने अमृतसर के दर्शन एवेन्यू निवासी कुलबीर सिंह को प्रतिबंधित कैप्सूल और नशीली दवाओं के साथ पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद दोनों पुलिस कर्मियों ने कुलबीर सिंह के बेटे शमशेर सिंह से ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेकर उसके पिता को छोड़ दिया और जब्त किया गया नशा अपने पास रख लिया। जैसे ही यह मामला एसएसपी के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत एक विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों और आरोपी नशा तस्कर कुलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ थाना चटिविंड में भ्रष्टाचार और नशा तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News