भ्रष्टाचार के मामले में ASI और सीनियर कांस्टेबल गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 02:50 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य, लक्की):  मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को जारी रखते हुए पठानकोट पुलिस ने एक अवैध खनन माफिया ट्रांसपोर्टर के साथ कथित तौर पर संलिप्तता का मामला दर्ज किया है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एक ए.एस.आई. और सीनियर कांस्टेबल खिलाफ मामला दर्ज किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान ए.एस.आई. सलविंदर सिंह और सीनियर कांस्टेबल लछमन दास के रूप में हुई है। 

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सीनियर कप्तान पुलिस हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि रूपिंदर सिंह जे.ई. कम-माइनिंग इंस्पेक्टर गुरादसुपर के  दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वे माइनिंग नाके पर नशे की हालत में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसके साथ ही रेत और बजरी से भरे ट्रकों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे थे। इस गैर-कानूनी काम को लेकर उनसे पूछा गया तो दोनों ने गाली-गलौज की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

एस.एस.पी. ने बताया कि मामले की आंतरिक स्तर पर जांच करने के बाद सलविंदर और लछमन दोनों का अवैध खनन करने वाले ट्रांसपोर्टरों से संबंध पाया गया। माइनिंग इंस्पेक्टर की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर सलविंदर और उसके अधीन सीनियर कांस्टेबल मनदीप सिंह विरुद्ध भ्रष्टाचार एक्ट-1988 की धारा 7 और 353, 186, 34 आई.पी.सी. तहत थाना डिवीजन नंबर 2 में मामला दर्ज किया गया है।

खख ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्दी में काली भेड़ें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी किसी भी प्रकार की कोताही में संलिप्त पाया जाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग तभी खत्म होगी जब इस खतरे को पूरी तरह से सफाया किया जाएगा जिसके लिए पुलिस को जनता के सहयोग की जरूरत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News