बरनाला सिटी थाने में तैनात ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 09:48 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बरनाला जिला के सिटी थाने में तैनात ए.एस.आई. सुरिन्दरपाल सिंह को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता जसवीर कौर की शिकायत पर पकड़ा है। 

महिला ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि एक केस में अदालत से जमानत दिलाने में मदद करने के बदले पुलिसकर्मी ने एक लाख रुपए की मांग की और सौदा पचास हजार में तय हुआ। उसे रिश्वत लेते मौके पर ही पकड़ लिया गया। प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News