पूर्व सैनिक को ASI ने घर से उठाकर... 5 घंटे... शर्मनाक हरकत, हैरान कर देने वाला है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:01 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : बेशक पुलिस प्रशासन लोगों को न्याय दिलाने के तमाम वादे और दावे करता हो, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अक्सर खाकी वर्दी का दुरुपयोग करके अनोखी और शर्मनाक हरकतें भी कर बैठते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला गुरदासपुर पुलिस जिले के पुराना शाला थाने के अंतर्गत जगतपुर खुर्द खारियां गांव से सामने आया, जब एक वर्दीधारी एएसआई ने गांव के ही एक परिवार में मामूली घरेलू विवाद को लेकर पूर्व सैनिक गुरनाम सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह शर्मनाक मामला हैरान कर देने वाला है। इतना ही नहीं, पूर्व सैनिक गुरनाम सिंह का आरोप है कि ए.एस.आई. ने उसे घर से उठाकर ले गए और उसके हाथ बांधकर पुलिस गाड़ी में बिठाकर 5 घंटे तक घुमाया। रास्ते में भी उसकी खूब पिटाई की गई। वहीं, इस घटना को लेकर पूर्व सैनिक तथा गांव वालों में काफी रोष है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीड़ित पूर्व सैनिक गुरनाम सिंह ने बताया कि उनकी बहू की उक्त एएसआई के साथ रिश्तेदारी है। उसका बहू के साथ किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद देर शाम उक्त एएसआई अपने एक अन्य साथी पुलिसकर्मी के साथ उनके घर में घुस आया और बिना कोई अपील या दलील सुने ही उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गांव के सरपंच और आस-पास की महिलाओं ने बताया कि जब ग्रामीणों ने पीड़ित गुरनाम सिंह को सहायक थानेदार के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की तो उसने महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की। उन्होंने बताया कि पिटाई करने के बाद थानेदार ने उसके हाथ पीछे बांध दिए और उसे सरकारी गाड़ी में डाल दिया।

पीड़ित पूर्व सैनिक ने बताया कि उक्त थानेदार उसे पांच घंटे तक इधर-उधर घुमाता रहा और फिर उसे पुराना शाला थाने ले गया, जहां एसएचओ की मौजूदगी में उसके परिजन भी पहुंच गए थे और उसके हाथ खोल दिए गए थे। हालांकि, उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी। जांच में यह बात सामने आई कि किसी महिला ने उसकी बहू का नाम लेकर 112 नंबर पर झूठी कॉल की थी।

दूसरी ओर, पूर्व सैनिक गुरनाम सिंह की बहू का कहना है कि घर में ट्यूटर द्वारा बच्चे की पिटाई को लेकर मामूली विवाद हुआ था, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस या 112 पर नहीं की, सिर्फ अपनी मासी से बात की। उनके ससुर के साथ जो पुलिस ने किया वह गलत है। उसने स्वीकार किया कि सहायक सब इन्सपैक्टर रिश्ते में उसका मासड़ लगता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News