विजिलेंस की टीम देख फरार हुआ पंजाब पुलिस का ASI, कार की चैकिंग दौरान उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 06:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस सक्रिय नजर आ रही है। आए दिन कोई न कोई मामला रिश्वत लेने का सामने आ रहा है। ऐसे में एक और भ्रष्टाचार का मामला मालेरकोटला के गांव हिमताना से सामने आया हैं जहां पुलिस स्टेशन सिटी-1 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) जगतार सिंह के खिलाफ 10,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी ए.एस.आई. को पकड़ने के लिए ट्रेप लगाया था परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से फरार हो गया। विजिलेंस टीम ने उसका पीछा किया। नाभा रोड पर दोनों पुलिसकर्मियों की गाड़ी खराब हो गई वे नीचे उतरे और सड़क पर खड़े एक व्यक्ति की एक्टिवा लेकर भाग गए जिसके बाद विजिलेंस टीम ने पुलिस अधिकारियों की गाड़ी की तलाशी ली जिसमें से विजिलेंस को नशीला पदार्थ बरामद हुआ। शख्स का कहना है कि उसकी एक्टिवा में 50 हजार रुपए और उसकी बेटी का पासपोर्ट था। उसकी एक्टिवा लेकर भाग गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जगतार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ए.एस.आई. ने पुलिस स्टेशन सिटी -1, मालेरकोटला में दर्ज एफ.आई.आर. से उनके (शिकायतकर्ता के) बेटे पवनप्रीत सिंह का नाम वापस लेने के बदले में 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी गई। रुपए के लिए शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त ए.एस.आई. वह उससे 10 हजार रुपए पहले ही ले चुका है।
इस संबंध में प्रवक्ता ने बताया कि ए.एस.आई. मालविंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना की आर्थिक अपराध शाखा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना भवानीगढ़ में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 15 और 18 के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here