ATM से पैसे निकलवाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर...
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:42 PM (IST)
पंजाब डेस्कः अगर आप भी ATM से पैसे निकलवाने जाते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, फिल्लौर में धोखाधड़ी से ए.टी.एम. कार्ड बदलने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार फिल्लौर के गांव गन्ना के व्यक्ति ने बताया कि पंचायत का सदस्य यूको बैंक से पैसे निकालने आया था, यहां मौजूद नौसरबाज ने बातों-बातों में कार्ड बदल लिया। इतना ही यहां मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति हमसे भी कह रहा था कि वह कार्ड से पैसे निकालता है।
शक होने पर उसकी तलाशी ली तो कई कार्ड निकले। जांच करने पर ए.टी.एम. मालिक से बात की तो पता चला कि उसका ए.टी.एम. आज से एक महीना पहले खो गया था। ऐसे ही अन्य कार्ड होल्डर से बात की तो उन्होंने भी दावा किया कि ये हमारा ए.टी.एम. है जो खो गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, बैंक मैनेजर ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब भी उन्हें पैसे निकालने हों तो बैंक कर्मचारी से संपर्क करें और अपने ए.टी.एम. का पासवर्ड किसी को न दें।