Punjab : जेल में बंद 3 पूर्व पुलिस अधिकारियों पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 09:57 PM (IST)

पटियाला  : पंजाब की पटियाला केंद्रीय जेल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कैदी ने तीन पूर्व पुलिस अधिकारियों पर धारदार वस्तु से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में तीनों को तत्काल राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले का शिकार हुए कैदियों की पहचान सब-इंस्पेक्टर सूबा सिंह, सेवा-निवृत्त डीएसपी गुरबचन सिंह और पूर्व इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों अलग-अलग मामलों में सज़ा काट रहे हैं। सूबा सिंह और गुरबचन सिंह फर्जी एनकाउंटर मामलों में दोषी हैं, जबकि इंद्रजीत सिंह ड्रग्स केस में जेल में बंद हैं।

सूत्रों के मुताबिक घटना का कारण कैदियों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी थी, जिसके बाद संदीप उर्फ सन्नी नामक कैदी ने अचानक हमला कर दिया। सवाल यह उठता है कि जेल के भीतर संदीप के पास हमला करने के लिए धारदार वस्तु कैसे पहुँची? क्या जेल सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है या फिर जेल के अंदरूनी हालात कैदियों के बीच हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं?

बता दें कि जेलों में पहले भी गैंगवार, नशा और मोबाइल फोन की बरामदगी जैसी घटनाएँ सामने आती रही हैं। अब जेल में पूर्व पुलिस अधिकारियों पर हमला होना इस बात का संकेत है कि यहां क़ैदियों की सुरक्षा और जेल प्रशासन की जवाबदेही पर गहन जांच की ज़रूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News