JOB से लौट रही युवती पर जानलेवा हमला, दोनों बाजुएं टूटी
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 12:39 PM (IST)

मोहाली : ड्यूटी से लौट रही युवती पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना से पूरे इलाके में दशहत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार ड्यूटी से लौट रही अलीशा पराशर पर दो बदमाशों ने बेसबाल बैट और हॉकियों से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस घातक हमले के बाद इलाके में दहशत है। जानकारी मुताबिक युवती मोहाली के फेज-1 के रिहायशी क्षेत्र (एल.आई.जी. मकानों) में रहती है और फेज-1 में ही स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में निजी कंपनी में जॉब भी करती है। रोजाना की तरह वीरवार रात भी कंपनी की कैब से वापस घर आ गई, परन्तु घर के गेट पर ही उस पर हमला हो गया। हमलावरों ने उसके सिर पर वार किए परंतु अलीशा ने अपने दोनों बाजुओं को उठाकर सिर को बचाने का प्रयास किया। सिर तो बच गया परन्तु दोनों बाजुओं की हड्डियों में फ्रैक्चर आए है। अलीशा के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर आए तो हमलावर भाग निकले। अलीशा को तुरंत फेज-6 अस्पताल में ले जाया गया, जहां वह उपचाराधीन है।
हमलावर सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद
युवती पर हमला करने वाले सी.सी.टी.वी. में कैद हो गए। अलीशा के पति सिद्धार्थ ने बताया कि फेज-1 स्थित थाने में शिकायत दे दी है परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कंपनी के कैबड्राइवर पर भी प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक लड़की घर में दाखिल ना हो जाए, तब तक रुकना होता है परन्तु मामले में ऐसा नहीं हुआ। थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसकी बहन की रंजिश है, जिसके चलते ही उसकी बहन समझ हमला किया।