धार्मिक चिन्हों की बेअदबी पर भड़की सत्कार कमेटी,  हेड ग्रंथी पर हमला

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 03:24 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब: धार्मिक चिन्हों की बेअदबी को लेकर रोष में आए सतकार कमेटी के सदस्यों के गुस्से का शिकार फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी को भी होना पड़ा।

दरअसल, पिछले दिनों ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब नजदीक बने हुए शोरूम में आग लग गई थी। वहां के जले हुए कुछ धार्मिक चिह्नों को सरहिंद चौ में फैंका हुआ पाया गया। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब सतकार कमेटी का पारा 7 वें आसमान पर चढ़ गया। हालांकि, पुलिस ने शोरूम मालिकों विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। रविवार को मामला तब और भड़क गया, जब सत्कार कमेटी को पता लगा कि शोरूम मालिकों को आगामी जमानत मिल गई है।

इसके बाद कमेटी सदस्यों ने गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी हरपाल सिंह और गुरुद्वारा प्रबंधक नत्था सिंह पर ढीली कार्रवार्इ का आरोप लगाते हुए रोष जाहिर किया। इस दौरान दोनों गुटों में तीखी बहस हुई, जो झड़प का रूप धारण गई। इस हाथापाई में पगड़ियां भी उतर गई। हालांकि हैड ग्रंथी हरपाल सिंह ने अपने पर हुए हमले के बारे में कोई पुलिस शिकायत करने से इंकार कर दिया है।  पुलिस ने सीनियर आधिकारियों के ध्यान में यह मामला लाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News