श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला दुखदायीःप्रकाश सिंह बादल

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 04:15 PM (IST)

 मुक्तसर: पाकिस्तान स्थित गुरु श्री गुरु नानक देव की के जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब में भीड़ द्वारा पत्थरबाजी किए जाने से वहां रहते सिखों में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद उनको बड़े हमले का डर सता रहा है।

इस हमले की निंदा करते हुए भारत रहते सिखों ने केंद्र से इस मामले में दखल देने की अपील की है। इसी हमले को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दुखदायी बताते हुए केंद्र सरकार से पाक में सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने परमिन्दर सिंह ढींडसा के इस्तीफे पर कहा कि मेरे दिल में ढींडसा के प्रति सत्कार है।  मैं चाहता हुँ कि वह हमेशा अकाली दल की सेवा करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News