Punjab : लुधियाना में पूर्व पार्षद को Fake Call कर निशाना बनाने की कोशिश, कहा.............

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 05:43 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में साइबर ठगी के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब एक और ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने पूर्व पार्षद को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। 

जानकारी अनुसार लुधियाना की पूर्व पार्षद वर्षा रामपाल को फेक कॉल आई है, जिसमें ठगों ने पूर्व पार्षद को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। पूर्व पार्षद का कहना है कि व्हाटअसप कॉल करने वाले ठग की प्रोफाइल में एक पुलिस कर्मी की फोटो लगी हुई है, जो फोन करके उन्हें कहता है कि आपका भतीजा पुलिस थाने में है, उसे बचा लो। लेकिन पूर्व पार्षद को जब यह कॉल आई तो वह उस समय आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के घर में मौजूद थी, इस दौरान गोगी ने खुद फ्राड कॉल करने वाले साइबर ठग से बात भी की। विधायक गोगी ने जैसे ही ठग से बात की तो उसने कहा कि उनके भतीजे को गैर कानूनी काम के चलते पुलिस ने पकड़ लिया है और वह थाने में है, उसे बचा लें। जैसे ही विधायक ने थाने संबंधी जानकारी लेनी चाही तो उसने फोन काट दिया। इसके बाद इस मामले संबंधी पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। गोगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को कहा गया है कि ऐसी फेक काल करने वालों पर नुकेल कसी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News