विदेश जाने के चाहवान सावधान! कहीं आप भी न फंस जाएं Travel Agents के जाल में

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 03:25 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): टांडा पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने के आरोप में 4 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस प्रमुख टांडा इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पहला मामला धोखाधड़ी की शिकार मधु बाला पत्नी गोपाल कृष्ण निवासी संत पुर मोहल्ला टांडा के बयान के आधार पर अमरजीत सिंह कोहली उर्फ ​​पप्पी पुत्र बचन सिंह और जरनैल सिंह रोकी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी घास मंडी बस्ती बावा खेल जालंधर के नाम पर दर्ज किया गया है। अपने बयान में मधु बाला ने आरोप लगाया कि उसने अपने बेटे रोहित कुमार को अमेरिका भेजने के लिए आरोपियों को एडवांस के तौर पर ढाई लाख रुपए दिए थे, लेकिन उन्होंने न तो उसके बेटे को अमेरिका भेजा और न ही रकम वापस किए।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि दूसरा मामला कुवलंत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 मियानी के बयान के आधार पर सुखनिंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी हरिपुर खालसा फिल्लौर के खिलाफ दर्ज किया गया है। कुलवंत सिंह ने कहा कि इस आरोपी ने उसके बेटे बबलप्रीत को अमेरिका भेजने के लिए उससे 9 लाख रुपए लिए थे, लेकिन उसने उसे अमेरिका नहीं भेजा और न ही पैसे वापस किए है।

तीसरा मामला रमा रानी पत्नी केवल कृष्ण निवासी अहियापुर की शिकायत पर सुरिंदर सिंह उर्फ ​​शिंदा पुत्र हरपाल सिंह उर्फ ​​पप्पू निवासी बहिबोवाल छन्नियां के खिलाफ दर्ज किया गया है। अपने बयान में रमा रानी ने आरोप लगाया कि इस आरोपी ने उसके दामाद सुखविंदर पाल को कनाडा भेजने के लिए उससे 5 लाख रुपए लिए लेकिन उसे कनाडा नहीं भेजा। बार-बार कहने के बावजूद पैसे भी वापस नहीं किए। डीएसपी टांडा द्वारा की गई जांच के बाद पुलिस टीमों ने यह मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News