सावधान! अवैध बिल्डिंगों के मामले में नए निगम कमिश्नर ने दिखाए सख्त तेवर
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 01:43 PM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम के नए कमिश्नर डॉ. ऋषि पाल सिंह ने जहां शहर में चल रहे विकास कार्यों की क्वालिटी को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, वहीं उन्होंने शहर में धड़ाधड़ हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर भी सख्त तेवर दिखाए हैं। पता चला है कि निगम कमिश्नर ने पावरकाम से पिछले साल का डाटा मंगवाया है जिससे पता चला है कि शहर में 7500 से ज्यादा नए मीटर लगे। इस डाटा का मिलान जब निगम के बिल्डिंग विभाग से किया गया तो सामने आया कि एक साल दौरान केवल 782 बिल्डिंगों के ही नक्शे पास हुए।
कमिश्नर का कहना है कि अब इस बात की जांच करवाई जाएगी कि यदि नए मीटर इतने लगे तो बिल्डिंगों के इतने कम नक्शे क्यों पास हुए। उन्होंने शहर निवासियों से अनुरोध किया है कि वह नक्शा पास करवा कर ही निर्माण करें वरना आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।
टिक्की वाला चौक और बबरीक चौक के निकट निर्माण बारे शिकायतों पर कार्रवाई शुरू
पता चला है कि आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने कुछ दिन पहले निगम को शिकायत भेजी थी कि बबरीक चौक के निकट यूनिवर्सल स्पोर्ट्स के पिछवाड़े निर्माण किया जा रहा है, जिसकी जांच करवाई जाए। इसके साथ उन्होंने शेखां बाजार टिक्की वाला चौक में भी अवैध निर्माण संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके आधार पर निगम ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here