जरूरी खबर: जालंधर के इन रूटों पर नहीं होगी ऑटोज और ई रिक्शा की एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 12:09 PM (IST)

जालंधर: ट्रैफिक पुलिस ने 19 जनवरी से अगले आदेशों तक श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक और बस्ती अड्डा चौक तक की रोड को नो ऑटो जोन घोषित कर दिया है। इन आदेशों की पहले से जरूरत थी क्योंकि इस रोड पर ऑटोज और ई रिक्शा के कारण काफी जाम रहता था जिस कारण सिविल अस्पताल आने जाने वाली एंबुलैंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी समय तक जाम में फंसना पड़ता था।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल और ए.सी.पी. ट्रैफिक प्रीत कंवलजीत सिंह ने ऑटो और ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया और सिविल अस्पताल के बाहर गलत ढंग से खड़े होने वाले ऑटोज और ई रिक्शा के कारण जाम लगने की बात कही। इसी तरह अधिकारियों ने कहा कि ऑटो और ई रिक्शा अपनी मनमर्जी से कहीं भी ऑटो आदि खड़े करके सवारियां उतारते व बैठाते है जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है।

ए.डी.सी.पी. चाहल ने श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक रोड पर ट्रैफिक जाम लगे रहने को भी गंभीर बताया जिसके बाद नतीजा निकाला गया कि श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक पर ऑटोज और ई रिक्शा को 19 जनवरी से एंट्री नहीं होने दिए जाएंगे। यूनियन के पदाधिकारियों ने भी इस फैसले पर सहमति जताई है।

ए.डी.सी.पी. चाहल ने कहा कि अगर 19 जनवरी को कोई ऑटो या ई रिक्शा नो ऑटो जोन में घुसा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस नियम को सख्ती से लागू करवाया जाना है। अगर नो ऑटो जोन ट्रैफिक पुलिस बहाल रखती है तो इससे उक्त रोड पर 80 प्रतिशत जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। चाहल ने कहा कि उक्त रोड पर अगर किसी ने अपनी गाड़ी भी गलत ढंग से खड़ी की तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की टीमें अब रूटीन में उक्त रोड की चैकिंग करती रहेगी।


ऑटो के अंदर ड्राइवर का नाम पता और मोबाइल लिखवाना जरूरी

ए.डी.सी.पी. चाहल ने कहा कि शहर की हद में चलने वाले ऑटो के ड्राइवर अपने ऑटो के अंदर, आगे और ऑटो के पीछे नाम, पता और मोबाइल लिखवाएंगे। इसके इलावा ऑटो के अंदर पुलिस हैल्प लाइन नंबर 112 और वुमन हैल्प लाइन नंबर 1091 लिखवाना भी जरूरी हैं।

उन्होंने बुधवार का समय देकर कहा कि अगर वीरवार तक ऐसा नहीं हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ऐसे ऑटो चालकों के चालान करेगी। उन्होंने कहा कि ऑटो के आगे पीछे सही तरीके से नंबर प्लेट लगवाई जाए। जिन ऑटो और ई रिक्शा वालों के पास ड्राइविंग लाइसैंस नहीं है उनके खिलाफ भी विशेष तौर पर मुहिम छेड़ी जा रही है जबकि ऑटो और ई रिक्शा वाले अपने पास गाड़ियों के सभी दस्तावेज रखेंगे वर्ना उनके भी चालान होंगे। अगर किसी ऑटो या फिर ई रिक्शा चालक ने मनमर्जी से ऑटो आदि रोक कर सवारी उठाई या बैठाई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। ऑटो और ई रिक्शा वाले निर्धारित स्टैंड पर ही खड़े होंगे।

यह रहेगा ऑटो और ई रिक्शा वालों का रूट

ए.डी.सी.पी. कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि ऑटो और ई रिक्शा वाले श्री राम चौक तक आ सकेंगे जबकि जिन सवारियों ने भगवान वाल्मीकि चौक, सिविल अस्पताल, शेखां बाजार या फिर आसपास कहीं जाना है तो उन्हें लवली स्वीट्स नजदीक उतारना होगा। इसी तरह दिलकुशा मार्कीट आने वाली सवारियों को फ्रैंड्स पी.वी.आर. के नजदीक उतारना होगा। बस्ती अड्डा चौक जाने के किए ऑटो व ई रिक्शा चिक-चिक चौक से अंदर आएंगे। नो ऑटो जोन के आसपास हर कट पर ट्रैफिक पुलिस का विशेष नाका रहेगा जो ऑटो वालों को एंट्री नहीं देंगे। ए.डी.सी.पी. चाहल ने कहा कि स्कूल और मरीज को लेकर आने वाले ऑटो व ई रिक्शा को ही नो ऑटो जोन में घुसने की छूट दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News