बी.एस.एफ. की काली भेड़ें व किसान वेशी तस्कर करवा रहे तस्करी

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 01:57 PM (IST)

अमृतसर: पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल ने एक बार अपने बयान में कहा था कि बी.एस.एफ. की मिलीभगत के चलते बार्डर पर नशे की तस्करी हो रही है लगातार दो बार पूर्व गठबंधन सरकार बनी और कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, लेकिन चिट्टे व हथियारों की तस्करी ने रुकने का नाम नहीं लिया वर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और ऐलान किया कि नशे की तस्करी व बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

बी.एस.एफ. के ही आंकड़े सबसे ज्यादा सनसनी फैलाने वाले निकले और वर्ष 2022 में ही 215 बार पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमैंट दर्ज की गई और 25 ड्रोन गिराए भी गए, हालांकि ड्रोन की मूवमैंट बी.एस.एफ. की तरफ से बताए गए आंकड़ों से कई गुणा ज्यादा हुई है और नववर्ष 2023 में भी ड्रोन की मूवमैंट कम नहीं हो रही, जो साबित कर रही है कि कहीं न कहीं बी.एस.एफ. की कुछ काली भेड़ें व सीमावर्ती इलाकों में सरगर्म किसान वेशी तस्कर ही हैरोइन की तस्करी करवा रहे हैं।

हैरोइन तस्करी संबंधी राज्यपाल की तरफ से दिया गया बयान काफी हद तक सच

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से अभी कुछ दिन पहले ही सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले गांवों के सरपंचों व पंचों के साथ एक बैठक की है और बयान भी दिया है कि चिट्टे की बिक्री सरेआम हो रही है। 
राज्यपाल की तरफ से जारी किए गए बयान भी काफी हद तक सच है और सच्चाई से परे नहीं हैं, क्योंकि हर रोज पुलिस की तरफ से जारी किए जाने वाली क्राइम डॉयरी में ही अलग-अलग थानों में रिटेल में हैरोइन की बिक्री करने वालों की गिरफ्तारी करके पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं, जो साबित करता है कि हर गली-मौहल्ले में चिट्टा पहुंच चुका है।

ड्रोन गिरा और खेप पकड़कर रोक दी जाती है जांच

बी.एस.एफ. की तरफ से जब भी पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया जाता है और खेप को पकड़ लिया जाता है तो ऐसे केस की जांच मीडिया को प्रैस रिलीज जारी करके रोक दी जाती है और पुलिस व अन्य सुरक्षा एजैंसियों की तरफ से उनको नहीं पकड़ा जाता है, जो पाकिस्तान के साथ संपर्क करके हैरोइन की खेप मंगवा रहे होते हैं, जबकि सीमावर्ती इलाके जहां घनी आबादी नहीं है और हर व्यक्ति की जानकारी गांव के सरपंचों व पंचों को होती है। ऐसे में किसान वेशी तस्कर क्यों नहीं पकड़े जाते हैं, वह भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

ड्रोन, हैरोइन व तस्कर पकड़कर पुलिस भी कर चुकी है पर्दाफाश

हाल ही में देहाती पुलिस की तरफ से दो बड़े ही रोमांचक केस बनाए गए हैं, जो सीमावर्ती इलाकों में हैरोइन की तस्करी की तरफ इशारा करते हैं। इसमें पुलिस की तरफ से अमेरिकन मेड ड्रोन, हैरोइन की खेप व तस्करों को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकन मेड ड्रोन जिसकी आवाज नहीं होती है तस्कर इस ड्रोन का प्रयोग पिछले तीन वर्षों से कर रहे थे।

सुरक्षा एजैंसियों में तालमेल की भारी कमी

केन्द्र व राज्य सरकार की सुरक्षा एजैंसियों में आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने व आपसी तालमेल की कमी पहले भी थी और अब भी है। कई संवेदनशील मामलों में सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं किया जाता है और एक-दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास किया जाता है, जो देश की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।

नहीं टूट रहा जेलों के अन्दर से चल रहा नैटवर्क

कई पार्टियों की सरकारें आई और गई, लेकिन जेलों के अन्दर से चल रहा तस्करों व गैंगस्टरों को नैटवर्क नहीं टूट सका है। आज भी आए दिन जेलों के अन्दर से कैदियों से मोबाइल व नशीले पदार्थ मिल रहे हैं और बड़े तस्कर अन्दर से ही अपने गुर्गों को दिशानिर्देश जारी करते रहते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News