Punjab : नशा तस्कर के घर पुलिस की Raid, लाखों रुपए की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:52 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में नशा स्मगलर के घर पर पुलिस की छापेमारी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि थाना सदर की टीम ने सूचना के आधार पर गांव मधरे में छापा मार एक समगलर को 37.50 लाख रूपए की हैरोईन सहित पकड़ा है। एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला था कि गांव मधरे निवासी कुलदीप सिंह कीपा हैरोईन का सेवन करता है और अपने घर से हैरोईन बेचता भी है। सूचना के आधार पर आरोपी के घर छापा मार उसे हिरासत में ले उससे 75 ग्राम हैरोईन बरामद की गई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का पर्चा दर्ज कर लिया गया है।