Gold Rate: सोने को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी, अगले साल की दीवाली तक...
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 09:43 AM (IST)
पंजाब डेस्कः सोने की कीमतों को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है। जी हां, बुल्गारिया की दष्टिहीन भविष्यवाक्ता बाबा वेंगा का कहना है कि आने वाले वर्षों में सोने की कीमतों में एक विशाल आ सकता है। उनका अनुमान है कि 2026 में वैश्विक आर्थिक संकट, बैंकिग प्रणाली में परेशानी या नकदी संकट जैसी स्थिति आ सकती है और इसी के चलते सोने की कीमतें 25 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
भारत में इस भविष्यवाणी को प्रमुखता मिली है क्योंकि आजकल सोने की कीमतें बढ़ रही है और निवेशक इसे सुरक्षित आश्रय विकल्प के रूप में देख रहे है। उनकी कई सारी भविष्यवाणइयां सच साबित हुई है। अमरीका में हुए 9/11 आतंकी हमले, 2025 में म्यांमार में हुए 9/11 आतंकी हमले, 2025 में म्यांमार में भूकंप, राजकुमारी डायना की मौत की तारीख जैसी घटनाओं को लेकर उन्होंने कई बड़ी भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुई है। बीते कुछ समय से सोने की कीमत के रिकार्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंचने और अचानक इसकी कीमत कम होने से लोग इसमें निवेश को लेकर चिंतित है। सोना लंबे समय से सुरक्षा का आधार माना जाता है, लेकिन इसकी कीमत में हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव ने लोगों को टैंशन में डाल दिया है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले समय में दुनिया धीरे-धीरे नकदी संकट की ओर बढ़ सकती है।
अगली दीवाली तक सोने की कीमत हो सकती है 1, 82, 000 रुपए तक
लिक्विडिटी की कमी होने का असर देश के फाइनैंशियल सिस्टम पर पड़ेगा। आमतौर पर मंदी के दौरान सोना महंगा होता है। पिछले वैश्विक संकटों के समय में भी सोने की कीमतों में 25 से 40 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। इससे अगले साल की दीवाली तक भारत में प्रति 10 ग्रााम सोने की कीमत 1, 62,500 से 1, 82, 000 के बीच हो जाएगी, जो अपने आप में एक और नया रिकार्ड होगा।

