ऑटो, ई-रिक्शा और कैब में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर! नई Notification जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (मनप्रीत): चंडीगढ़ प्रशासन के परिवहन विभाग ने टैक्सियों, ऑटो, ई-ऑटो, ई-रिक्शा और बाइक टैक्सियों के लिए नई किराया दरें जारी की हैं। ये नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और 31 मार्च, 2022 को जारी की गई पहली नोटिफिकेशन को रद्द करती हैं।  

नई दरें
1. ए.सी./नॉन-ए.सी. टैक्सियाँ (4 1 सीटर या उससे कम)
पहले 3 किमी के लिए 90 रुपये
उसके बाद प्रत्येक कि.मी. के लिए 25 रुपये

2. ए.सी./नॉन-ए.सी. टैक्सी (6 1 सीटर या उससे अधिक)
पहले 3 कि.मी. के लिए 100 रुपये
उसके बाद प्रत्येक कि.मी. के लिए 28 रुपये

3. आम ऑटो, ई-ऑटो और ई-रिक्शा
पहले 3 कि.मी. के लिए 50 रुपये
उसके बाद प्रत्येक कि.मी. के लिए 13 रुपये

4. बाइक टैक्सी
पहले 3 कि.मी. 30 रुपये
इसके बाद प्रति कि.मी. 9 रुपये

यह निर्णय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 67 के अंतर्गत लाया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये दरें आधिकारिक गैजेट में प्रकाशन की तिथि से लागू मानी जाएंगी।

ट्राइसिटी कैब एसोसिएशन ने निर्णय का स्वागत किया

ट्राइसिटी कैब एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने परिवहन विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया है। एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नई दरों से निश्चित रूप से पारदर्शिता आएगी और यात्रियों व चालकों, दोनों को लाभ होगा। विक्रम सिंह ने कहा कि इस निर्णय के अलावा, चंडीगढ़ प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह नीति केवल कागजों तक ही सीमित न रहे। उन्होंने कहा कि शहर में कार्यरत बड़ी कंपनियों ने पहले भी ऐसी नीतियों की अनदेखी की है। इस बार, राज्य परिवहन प्राधिकरण (स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) चंडीगढ़ को इन आदेशों को जमीनी स्तर पर पूरी ताकत से लागू करना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News