सिंघु बॉर्डर से फिर आई बुरी खबर, नौजवान किसान की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 02:52 PM (IST)

नाभा (राहुल): केंद्र सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा दिल्ली की सरहदों पर आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान सिंघु बॉर्डर से एक बार फिर बुरी ख़बर आई है। सिंघु बॉर्डर पर धरने में शामिल नौजवान किसान नवजोत सिंह की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। 

मृतक नौजवान किसान नाभा ब्लाक के गांव खेड़ी जट्टा का रहने वाला था, जिसकी उम्र 19 साल थी। मृतक न अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और अपने गांव के किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए गया था। मौत की खबर से परिवार सहित गांव में मातम छा गया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सरहदों पर आंदोलन दौरान कई किसान अपनी जानें गंवा चुके हैं लेकिन मोदी सरकार कृषि बिल रद्द न करने की जिद्द पर अड़ी हुई है। वहीं आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि जब तक वह काले कानून रद्द नहीं करवा लेते, तब तक चाहे कुछ भी हो जाए, वह अपने घरों को नहीं लौटेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News