4 साल बाद तलाक पर Badshah ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह हमारे बच्ची के लिए...
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 02:57 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के मशहूर रैपर बादशाह का म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस बेहद कम जानते हैं। बादशाह ने 4 साल बाद पहली बार अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें कि एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने तलाक को लेकर बात की। रैपर ने कहा है कि "हम दोनों ने रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश की। हमने अपना बेस्ट प्रयास किया और अपना सब कुछ दिया। हम अलग हो गए क्योंकि यह हमारे बच्ची के लिए यह हेल्दी नहीं था।'' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलते हैं पर वह उससे काफी कम मिल पाते हैं क्योंकि वह लंदन में रहती है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उनकी फैन नहीं है। कोरियन म्यूजिकल बैंड ब्लैक पिंक को सुनती है। उन्होंने बताया कि जब भी वह ब्लैकपिंक से जुड़ी चीजें अपनी बेटी के लिए खरीदते हैं तो उन्हें थोड़ी तकलीफ होती है। आपको बता दें कि बादशाह ने जैस्मिन मसीह से वर्ष 2017 में शादी की थी। इसके बाद 2020 में उनका तलाक हो गया था। उनकी एक बेटी भी है जो अपनी मां के साथ लंदन में रहती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here