सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोपों पर बोले बाजवा, यदि हुई गलती तो सुधारेंगे(Video)
punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 05:01 PM (IST)

गुरदासपुर: कांग्रेस नेता और राज्य सभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा ने गुरदासपुर के कस्बा कादियां की अनाज मंडी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मंडी में सरकारी प्रबंधों पर संतुष्टि जताई और किसानों से अपील की है कि सुखा धान ही मंडियों में लाए जिससे उनको अपनी फसल बेचने में किसी तरह की मुश्किल पेश न आए।
इसके साथ ही उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की तरफ से सिख इतिहास से सबंधित किताब में तोड़-मरोड़ कर इतिहास लिखने के लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में कहा कि कोई भी पार्टी जान-बूझ कर गलती नहीं करती परन्तु यदि ऐसी कोई गलती हुई है तो उसे तुरंत सुधारा जाएगा।