Breaking: बंबीहा गैंग का गुर्गा पुलिस को चकमा देकर फरार

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 10:16 AM (IST)

फरीदकोट: पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया बंबीहा गैंग का गुर्गा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक व्यापारियों से फिरौती मांगने और गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले बंबीहा गैंग के 2 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें से एक गुर्गे सुरिंदर बिल्ला के पैर में गोली लगी थी और उसे इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आज सुबह करीब 4 बजे वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें कि इसी अस्पताल में खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी इलाज चल रहा है, जिसे तेज बुखार और पेट दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया था। इसे देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

यहां तक ​​कि सी. सी.टी.वी. कैमरों के जरिए पुलिस 24 घंटे निगरानी रख रही है, लेकिन इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद किसी अपराधी का इस तरह भाग जाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि, पुलिस जल्द ही इस अपराधी को पकड़ने का दावा कर रही है और दोषी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News