Big News : बैंक कर्मचारी अब सप्ताह में सिर्फ इतने दिन करेंगे काम,  Timing में भी होगा बदलाव

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 06:20 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग अब पूरी होने की उम्मीद है। फिलहाल, सरकार ने इस मांग को मंजूरी नहीं दी है, लेकिन हाल ही में भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौता हुआ है। अब सरकार की स्वीकृति का इंतजार है और संभावना है कि इस साल के अंत तक यह मांग पूरी हो सकती है।

अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो बैंक कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन काम करेंगे। शनिवार और रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी। अभी हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को बैंक बंद रहते हैं, लेकिन इस नए नियम से हर शनिवार छुट्टी हो जाएगी। बैंक के समय में बदलाव संभव अगर 5-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू होता है, तो बैंकों के कामकाज के घंटों में भी बदलाव होगा। मौजूदा समय में बैंक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलते हैं, लेकिन प्रस्तावित बदलाव के बाद बैंकों का समय सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News