जालंधर में बैंक मैनेजर की बेटी से लूट, बाइक सवार लुटेरों ने बनाया निशाना

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 11:15 PM (IST)

जालंधऱ : शहर में चोर लुटेरों ने कहर बरपा रखा है, आए दिन कहीं न कहीं ये लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला आज शहर के दयोल नगर में सामने आया है, जहां पर कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरे घर के बाहर लड़की से मोबाइल छीन फरार हो गए हैं।

पीड़िता बैंक मैनेजर की बेटी जताई जा रही है, जोकि घर के बाहर एक्टिवा पर बैठकर फोन चल रहा थी तो इस दौरान  बाइक सवार कुछ युवक आए और उसके हाथों से मोबाइल छीन मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने शोर मचाया तो इलाके के लोग इकट्ठा हो गए। लेकिन उस समय तक लुटेरे रफू चक्कर हो चुके थे।  वहीं  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है तथा आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि लुटेरों को जल्द से जल्द सुराग हाथ लग सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News