Jalandhar में पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट का मामला, हुआ सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 12:54 PM (IST)
जालंधर: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एच.एम.वी. कॉलेज नजदीक पैट्रोल पंप पर लूट मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उक्त साजिश पेट्रोल पंप के कर्मी ने ही रची थी जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गौरतलब है कि पुलिस ने गत दिन पेट्रोल पंप पर वारदात देने वाले दो आरोपियों को होशियारपुर और शिमला के होटल से गिरफ्तार किया था जिन्हें अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया गया।
इन आरोपियों से पूछताछ के बाद ही उक्त खुलासा हुआ है। बताया गया कि इस वारदात को अंजाम देने की साजिश सैलून में बनाई गई थी। मनप्रीत सिंह मनी और नीतिश निवासी लिद्दड़ा ने माना कि वह लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे जब साजिशकर्ता ने उन्हें 10 मिनट पहले मैनेजर ओहरी के बैंक में बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ कैश लूटना चाहते थे उनकी गोलियां मारने का कोई इरादा नहीं था लेकिन इस दौरान मैनेजर ने जब अपनी बाईक तेज दौड़ा ली तो उन्हें गुस्सा में आकर उसकी बाईक को टक्कर मार और उसे नीचे गिरा दिया और गोलियां चला दीं।
बता दें कि गत दिन कमिश्नरेट पुलिस की टीमों ने 48 घंटे के अंदर एच.एम.वी. कॉलेज नजदीक पैट्रोल पंप के (36 वर्षीय) मैनेजर सागर ओहरी निवासी पटेल चौक को सरेआम गोलियां मारकर 4.50 लाख रुपए लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने होशियारपुर और शिमला के होटल से काबू किया। तीनों लुटेरे पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने 2 लुटेरों को शिमला से काबू किया है जबकि एक लुटेरे को होशियारपुर के पास से काबू किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने होशियारपुर-जालंधर रोड पर मोटरसाइकिल भी बदली थी। दो आरोपी मॉडीफाइड स्पोर्ट्स बाइक चला रहे थे, जबकि एक स्प्लेंडर पर था। होशियारपुर पहुंची पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद स्पोर्ट्स बाइक पर सवार एक लुटेरा पैट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पैट्रोल डलवाने आया तो जालंधर पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके 2 साथी पिकनिक मनाने शिमला गए थे। पुलिस टीम लुटेरे को शिमला ले गई, जहां अन्य 2 लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को सुबह 4 बजे शिमला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस तीनों लुटेरों को पकड़ कर जालंधर ले आई, जिनसे पूछताछ की गई। तीनों लुटेरों से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई लेकिन कुछ रकम लुटेरों ने खर्च कर दी है।
वहीं पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आदमपुर और घई अस्पताल के पास पैट्रोल पंप लूटने की वारदातों में भी वह शामिल थे। पुलिस लूट दौरान इस्तेमाल किया असला भी बरामद किया है। वहीं 15 जनवरी को भोगपुर के पास निजामुद्दीन के नजदीक पैट्रोल पंप में भी इन्हीं तीनों ने गोलियां चला कर 8 हजार रुपए की नकदी लूटी थी। पुलिस ने आरोपियों जालंधर के भी करीब दो युवक गिरफ्तार किया है जिन्होंने उनके साथ मिल कर रेकी की थी। फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here