Jalandhar में सुबह-सुबह Encounter! पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चली गोलियां
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 08:52 AM (IST)

जालंधर (सुनील माहाजन): शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुबह-सुबह जालंधर देहात पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई और दोनों के बीच गोलियां चली।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति आदमपुर के कालरा मोड़ के पास से गुजरने वाला है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां नाका लगाया। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप में सवार युवक ने नाका देख कर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में डी.एस.पी. डिटेक्टिव इंदरजीत सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली युवक के पैर में लग गई।
घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी हरविंदर सिंह विरक भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान परमजीत सिंह पंमा निवासी बिंजो, ज़िला होशियारपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक मामले दर्ज हैं और बताया जा रहा है कि वह कुख्यात गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से मौके पर दो पिस्तौल और नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।