जालंधर में देर रात लूट, घर लौट रहे युवकों को बनाया निशाना, किया लहुलुहान
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 01:20 AM (IST)
जालंधर : शहर में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। देर रात भी शहर में दोमोरिया पुल के नजदीक लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि 6 लुटेरों ने दोमोरिया पुल के नजदीक 2 लोगों को रोका तथा हथियार की नोक उन्हें लूट कर फरार हो गए हैं। वहीं लुटेरों ने दोनों पर हमला कर बुरी तरह से लहुलुहान भी कर दिया है। लुटेरों ने एक युवक के सिर पर वार किया है, जोकि बुरी तरह से लहुलुहान हुआ है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है तथा लोग रात को सड़कों पर निकलने से कतराने लगे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में लुटेरे पूरी तरह से सक्रिय हुए पड़े हैं और आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं। पुलिस से बेखौफ लुटेरे सरेआम लोगों की राह रोककर उन्हें निशाना बनाते हैं तथा पैसे या अन्य सामान छीनकर फरार हो जाते हैं। दोमोरिया पुल इलाका जोकि वैसे ही शहर का संवेदनशील इलाका माना जाता है और अकसर यहां पर चोर लुटेरे सक्रिय रहते हैं। वहीं आज हुई वारदात के बाद लोगों में और भय का माहौल पनप गया है।