Jalandhar: देर रात अचानक बिगड़ी MLA रमन अरोड़ा की तबीयत, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 10:52 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भ्रष्टचारा के मामले में गिरफ्तार किए गए जालंधर से विधायक रमन अरोड़ा की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम विजिलेंस दफ्तर पहुंची लेकिन आराम ना मिलने पर देर रात उन्हें अस्पताल लाया गया। सूत्रों अनुसार विधायक को पेट में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने के चलते तबीयत बिगड़ गई थी।
24 घंटे मैडीकल टीम विधायक रमन अरोड़ा की हैल्थ चैकअप के लिए रहेगी तैनात
वहीं विधायक रमन अरोड़ा की अचानक बिगड़ी तबीयत के चलते उनका इलाज करने के लिए पहुंचे डॉ. अभिषेक सच्चर ने बताया कि उन्हें सीनियर अधिकारियों द्वारा कॉल आया था कि विधायक रमन अरोड़ा की तबीयत बिगड़ी है। इसलिए वह अस्पताल से टीम लेकर इलाज करने के लिए गए थे। इस दौरान पता चला था कि उनको बी.पी की दिक्कत हुई है। वहीं दूसरी ओर विधायक रमन अरोड़ा के हैल्थ चैकअप के लिए 24 घंटे डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी।